एक सप्ताह में मुकम्मल होगी कुरआन माहे रमजा तेरा आना मुबारक हो

महोना इटौंजा लखनऊ माह ए रमजान की तरावीह का मुकम्मल इंतजाम नगर पंचायत महोना की सभी मस्जिदों में और तराबीह पढ़ने वाले लोगों की हर मस्जिदों में काफी रौनक बढ़ गई है नगर पंचायत महोना में सैयद रशीद मियां साहब की दरगाह वाली मस्जिद में तरावीह पढ़ाने के लिए हाफिज शान कुरैशी साहब को उर्स मेला कमेटी राशिदिया की जानिब से इंतजाम किया गया है

दरगाह वाली मस्जिद में पास पड़ोस के लोग एक साथ तरावीह सुनेंगे। जिसको लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने देश एवं प्रदेश और लखनऊ जनपद की सभी मस्जिदों में मुकम्मल इंतजाम हो गया है और नगर पंचायत महोना प्रशासन की तरफ से सभी मस्जिदों की साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर मुकम्मल इंतजाम किया गया है
नगर पंचायत महोना के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में जल कल विभाग एवं साफ सफाई का इंतजाम किया है पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अकील खान ने कहा कि नगर पंचायत महोना प्रशासन हमेशा की तरह इस बार भी नगर पंचायत महोना की जनता को बिजली पानी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान है।
मोहम्मद अकील खान ने कहां की रोजा और नमाज का हम सभी लोग एहतराम करने के साथ माह ए रमजान का इस्तकबाल करें ।माह ए रमजान का अफजल महीना है मुसलमान रोजा नमाज कसरत के साथ इबादत करें मुस्लिम समुदाय का पाक इबादत व परहेजगारी का महीना माहे रमजान 1 मार्च 2025 को चांद देखा गया और मरकजी चांद कमेटी लखनऊ की जानिब से भी ऐलान हुआ है।2 मार्च 2025 से रोजा रखने की शुरूआत होगी पहला रोजा 2 मार्च दिन इतवार को शुरुआत हो जाएगी माह ए रमजान को लेकर मौलाना मोहम्मद इमरान गाजी ने लोगों को खास नसीहत देते हुए कहा कि माहे रमजान को लेकर मुसलमान कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं
माहे रमजान को लेकर बाजारों में भी काफी चहल-पहल दिख रही है पाबंदी के साथ पांच वक्त की नमाज़ पढ़े किसी की गीबत बुराई में न रहे माहे रमजान अल्लाह का महीना है इसी माह में कुरान नाजिल हुआ रमजान के रोजा फर्ज है इसमें एक फर्ज नमाज में 70 गुना शाबाब मिलता है तरावीह की नमाज का भी काफी अहमियत है रमजान में हर नेकी का बदला अल्लाह रब्बुल इज्जत खुद देते है।
हर सेहतमंद इंसान पर रोजा फर्ज है पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ये मोहम्मद अकील खान ने समस्त प्रदेशवासियों से और खास कर मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है गरीबों कमजोरों एवं बेसहारा लोगों की हर संभव मदद करें। माह ए रमजान को लेकर खासकर युवाओं में खुशी है युवा माह ए रमजान को लेकर तरावीह की विशेष नमाज पढ़ने को लेकर योजना बना ली है
नगर पंचायत महोना की सभी मस्जिदों में कई युवाओं ने बताया कि रमजान में दैनिक कामकाज के साथ-साथ रोजा नमाज के साथ तरावीह भी पढ़ना है इसलिए समय की थोड़ी किल्लत होगी पर उसे मैनेज कर लिया जाएगा।
पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अकील खान ने बताया कि कुछ मस्जिदों में एक सप्ताह में कुरान मुकम्मल होगी कुछ मस्जिदों में 10 दिन में कुछ मस्जिदों में 15 दिन में और कुछ मस्जिदों में रमजान शरीफ का चांद देखने से लेकर और ईद का चांद निकलने तक तरावीह होगी माह ए रमजान का महीना अफजल महीना है इसकी फजीलत बयान नहीं की जा सकती है। मुसलमानों को एहतराम के साथ रोजा रखना है
इसमें ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। माह ए रमजान का रोज फर्ज है अल्लाह ने इसमें तीन अशरा अता किया है इसमें सद्का फितरा व जकाअत भी शामिल है यतीम मिस्किन बेसहारा कमजोर लोगों की हर हाल में मदद करने को भी कहा गया है।