तहसील अधिकारियों ने चलाया बुलडोजर, लेखपाल कानूनगो ने पुन: बनवाया मार्ग

लखनऊ-उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खनन व भू माफिया पर कड़ी कार्रवाई के आदेशो तथा मुख्यमंत्री व मंडल आयुक्त लखनऊ मंडल से किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष की शिकायत के बाद 21 मार्च 2025 को बख्शी तालाब तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावशाली प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मार्ग पर बुलडोजर चलाकर की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के कुछ ही समय बाद प्रभावशाली प्रॉपर्टी डीलर व भूमिया के चहेते क्षेत्रीय कानून व लेखपाल के द्वारा ध्वस्तीकरण करने वाले उक्त बुलडोजर से ही सरकारी भूमि पर अवैध सड़क को पुन: बनवा दिया गया।






मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 4 में तैनात अवर व सहायक अभियंताओं की दूषित कार्यप्रणाली के चलते तहसील बख्शी तालाब क्षेत्र की भौली ग्राम पंचायत की भूमि पर अदनान सहकारी गृह निर्माण समिति मुतक्कीपुर द्वारा लखनऊ बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गाटा संख्या 1850,51,52 व 1854 तथा 1854स की भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर इमरान बेग आदि लोगो द्वारा अवैध प्लाटिंग कर सरकारी जमीन पर बनाए गए मार्ग के मामले में भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश द्वारा मुख्यमंत्री व मंडल आयुक्त लखनऊ मंडल को पत्र भेजकर सरकारी जमीन पर सड़क बनाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता व प्रभावशाली प्रॉपर्टी डीलर इमरान बेग तथा अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही न करने वाले लखनऊ विकास प्राधिकारण के प्रवर्तन में तैनात अवर व सहायक अभियंता तथा जोनल अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। विदित हो कि भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश की शिकायत पर तहसील प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बनाई गई अवैध सड़क पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने वाले तहसील प्रशासन के वापस होते ही प्रॉपर्टी डीलरों के हिमायती बख्शी तालाब तहसील में तैनात भौली क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो द्वारा उसी बुलडोजर पुन: सड़क को बनवा दी गयी,अब देखना यह है कि तहसील में प्रॉपर्टी डीलरों व भूमपियों के हिमायती उक्त कानून व लेखपाल पर तहसील व जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी-?