सीतापुर में बिजली उपकेंद्र से चोरी का प्रयास

दो युवकों को बिजली कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा,
LT लाइन और कनेक्टर चोरी करते थे आरोपीसीतापुर के सिधौली क्षेत्र में स्थित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र पर चोरी का मामला सामने आया है।
17 मार्च की रात करीब 10:30 बजे सिद्धेश्वर नगर के रहने वाले सलमान और सुहैल को बिजली कर्मचारियों ने चोरी करते हुए पकड़ा।बिजली विभाग के कर्मचारी अभय प्रताप सिंह और अविनाश समेत अन्य कर्मियों ने दोनों आरोपियों को 11 केवी एलटी लाइन, मोटर टर्मिनल और कनेक्टर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
दोनों को चोरी के सामान के साथ सिधौली थाने को सौंप दिया गया।33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सिधौली के अवर अभियंता गुफरान अहमद की तहरीर पर थाना प्रभारी बलवंत शाही ने मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपी सलमान पुत्र याकूब और सुहैल पुत्र अब्बास के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए सीतापुर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।