Breaking News
भारतीय मुसलमानों से एक खास अपील वक्फ बिल संशोधन 2024 का विरोध।

मो अकील खां

महोना बीकेटी लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के महासचिव मौलाना फजरुल रहीम की अपील पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश के

अध्यक्ष मोहम्मद अकील खान की ओर से तमाम मुस्लिम संगठनों ने मौलाना उलेमा और दीन के रहबरों ने‌ वक्फ संशोधन बिल विधयक 2024 के खिलाफ रमजान के आखिरी जुमा तुल विदा के मौके पर देश एवं प्रदेश के मुसलमानों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया

राजधानी लखनऊ के बीकेटी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र नगर पंचायत इटौंजा नगर पंचायत महोना ग्राम पंचायत बनौगा अमानीगंज में जुमा तुल विदा पर वक्फ बिल संशोधन को लेकर बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया वहीं पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश

अध्यक्ष मोहम्मद अकील खान ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा वक्फ बिल संशोधन विधयक 2025 केंद्र सरकार वापस ले मुसलमानों के धार्मिक मजहवी मामलों में केंद्र सरकार हस्तक्षेप करना बंद करें।

ये मुसलमानों का धार्मिक मामला है इसमें केंद्र सरकार की दखलअंदाजी देश का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मदी अकील खान ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 एक गहरी साजिश है जिसका स्पष्ट उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों ईदगाहों मदरसों दरग़ाहो ख़ानक़ाहों कब्रिस्तानों और उनके अन्य धार्मिक चैरिटी संस्थाएं हमारे हाथ से केंद्र सरकार ले लेना चाहती है।

काली पट्टी बांधकर विरोध में शामिल महोना में बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना इमरान गाजी कलेक्टर वाली मस्जिद के इमाम सुफियान रजा,वार्ड नं 9 पकरिया मोहल्ले की मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद अकरम,सराय वाली मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ और सैयद रसीद मियां साहब की दरगाह वाली मस्जिद के इमाम

मौलाना हसनैन रजा मुगलपुरा वाली मस्जिद के इमाम मौलाना जियाउल हक एक मिनारा मस्जिद के इमाम कारी हाफिज मोहतसिम फैजी, वार्ड नं 6 काजी टोला मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद शब्बीर अमानीगंज जामा मस्जिद के इमाम मौलाना समसुल हक इटौंजा में बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद तय्यब हाफिज जिब्राइल इनके अलावा इटौंजा महोना अमानीगंज के तमाम मुसलमानों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया

और देश के महामहिम राष्ट्रपति जी से ये मांग करते हुए की वक्फ बिल वापस लिया जाए। यह जानकारी पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश महासचिव हासिम बेग संगठन के कार्यालय प्रभारी मोहम्मद तौहीद खान इलियास अहमद इकबाल अफजल ने दी है

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.