पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्यआयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी का आगमन

आज दिनांक 20.05.2025 पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज बीकेटी स्थित बख्शी का तालाब इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी का आगमन हुआ। माननीय विधायक जी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।

अहिल्याबाई होल्कर जी का जीवन त्याग, सेवा और न्याय की प्रेरणा है। उनके आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अशोक वाजपेई जी, श्री पन्ना लाल जी, विधानसभा संयोजक श्री विवेक सिंह जी, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप यादव जी,मंडल उपाध्यक्ष किरन सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री दिनेश वर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोविंद पाल जी, श्री अंकित तिवारी जी, समाजसेवी श्री राम लखन राजपूत जी श्री अविनाश सिंह चौहान जी(पत्रकार),श्री अनूप शर्मा जी,श्री मोनू रावत जी, श्री राहुल लाल जी सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।