Breaking News
जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गिरजा शंकर अवस्थी

बांदा

बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी अधिकारियों एवं सहायक चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन 40 गाॅवों में चकबन्दी का कार्य किया जा रहा है, उसमें धारा-9, पडताल का कार्य एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिदिन चकबन्दी लेखपालों एवं कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी कार्य में तेजी लायें। उन्होंने ग्रामवार चकबन्दी के कार्यों की समीक्षा करते हुए हटेटी पुरवा में धारा-9 के पश्चात प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई का कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम लोहरा में धारा-20 का कार्य पूर्ण करते हुए अगले माह तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चकबन्दी कार्य में गाॅवों के भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश आदि के विवाद समाप्त करते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने पडताल एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश चकबन्दी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी श्री माया शंकर, अतिरिक्त मजिस्टेªट श्री इरफानउल्ला खाॅ एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.