Breaking News
पेट्रोप पंप खोलने के नाम पर 30 लाख ठगे

पेट्रोप पंप खोलने के नाम पर 30 लाख ठगे

बांदा। पेट्रोलियम कंपनी के एप पर ऑनलाइन आवेदन करने पर मुंबई का अधिकारी बनकर दो लोगों ने किसान के 30 लाख रुपये ठग लिए। जब पेट्राेलियम कंपनी के लोगों से बात हुई तो पता चला कि ऐसा कोई एप नहीं है।

इस पर किसान ने साइबर थाने में ठगी की दो लोगों के खिलाफ बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव निवासी किसान अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक पेट्रोलियम कंपनी के एप पर पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

आवेदन करने के बाद उसके पास मुंबई से दिनेश चंद्र और राहुल के नाम से दो लोगों का फोन आया। एक व्यक्ति सर्वे करने आया। नरजिताहार में उसकी जमीन भी देखी। नौ अप्रैल को 20 लाख रुपये मांगे। उसने अपने खाते से 20 लाख रुपये दिए। उसके बाद 10 लाख रुपये और मांगे। इस तरह से कुल 30 लाख रुपये मांगे गए।

उसने 30 लाख दे दिए। इसके बाद भी और रुपये मांगे। घर में शादी पड़ने पर उसने रुपये देने में असमर्थता जताई तो आवेदन रद्द करने का दबाव बनाया गया।

उसने पेट्रोलियम कंपनी वालों से संपर्क किया तो फ्राड होने की जानकारी दी। इस पर किसान ने साइबर थाने में 30 लाख रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.