मवेशी से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल
मवेशी से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल
अतर्रा (बांदा)। फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क पर खड़े मवेशी से टकराकर बुधवार की रात साढ़े आठ बजे घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी छोटे (22), अपने मवई गांव निवासी ममेरे भाई पवन व झंडी का पुरवा निवासी भांजे बाइक चालक अरविंद (25) के साथ बाइक से चित्रकूट के रौली गांव निवासी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे। बाइक जैसे ही बदौसा के बनियन पुरवा के पास पहुंची।
तभी सामने आई चार पहिया गाड़ी की रोशनी लगने से बाइक अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाइवे पर रोड पर खड़े मवेशी से टकरा गई। हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए। डाक्टर ने अरविंद को मृत घोषित किया।
जबकि घायल पवन व छोटे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बदौसा थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र वर्मा ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। दो घायल हैं।
