श्री राधा-कृष्ण मंदिर, ठाकुर द्वारा, ग्राम भौलीनगर पंचायत बख्शी का तालाब,
अविनाश सिंह चौहान
श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से 🌺
श्री राधा-कृष्ण मंदिर, ठाकुर द्वारा, ग्राम भौली
नगर पंचायत बख्शी का तालाब, लखनऊ

विशाल भंडारा एवं जवाबी कीर्तन
(ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर)
जैसा कि प्रत्येक वर्ष की भांति, इस वर्ष भी दिनांक 10 जून 2025 (मंगलवार) को श्री राधा-कृष्ण मंदिर, ठाकुर द्वारा, ग्राम भौली में विशाल भंडारे एवं रात्रिकालीन जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है
आप समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों से सादर अनुरोध है कि सपरिवार पधारकर हनुमान जी महाराज के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें एवं रात्रि में आयोजित जवाबी कीर्तन में सहभागी बनकर भक्ति का आनंद प्राप्त करें।
📿 आयोजक कर्ता:
समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी
