फसल न होने से परेशान किसान ने सूने घर में गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मटौंध थाना क्षेत्र के आलमखोड़ गांव निवासी किसान लल्लन सिंह (55) अकेले घर में रहता था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे महोबा में रहते हैं। रविवार को दोपहर को किसान के घर से दुर्गंध उठी तो मोहल्लेवासियों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई हरकत न होने पर लोगों को शक हुआ। मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ ही किसान के बेटे शिवम को दी गई। किसान का बेटा मौके पर पहुंचा, तब पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला। घर के अंदर जाकर देखा तो आंगन में छत के हुक पर गमछे के सहारे शव फंदे पर लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
