लखनऊ अलीगंज में ठेकेदार की दबंगई, बिना सूचना मकान का रैंप तोड़ा
लखनऊ। राजधानी के अलीगंज सेक्टर-के इलाके में सीएम ग्रेड योजना के अंतर्गत पाइपलाइन डालने के काम के दौरान ठेकेदार की दबंगई सामने आई है। स्थानीय निवासी का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर का रैंप तोड़ दिया।
जब मकान मालिक ने आपत्ति जताई तो ठेकेदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना की शिकायत करने पर भी नगर निगम प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के दबाव में प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की कार्यशैली से आम जनता में रोष है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
