Breaking News
बाड़ी प्रधान ने DM से पार्क बनाए जाने की मांग की

सिधौली सीतापुर(ललित श्रीवास्तव)तहसील क्षेत्र के बाड़ी ग्राम प्रधान ने सीतापुर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शत्रु संपत्ति की जमीन पर पार्क बनाए जाने की मांग की है

। बाड़ी ग्रामसभा के प्रधान जलीस अंसारी ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में बताया कि ऐतिहासिक ग्रामसभा बाड़ी में महाकवि नरोत्तम दास जी की जन्मस्थली है, ग्रामसभा में कोई पार्क नहीं है,ग्राम वासियों की मांग है

कि ग्राम बाड़ी में आबादी के निकट गाटा संख्या 1226 रकबा 0.417 शत्रु संपत्ति है जिसमें पार्क बना दिया जाए,जबकि मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर ने भी पार्क बनाने का आदेश दिया है। जनहित की भावनाओं को देखते हुए उपरोक्त भूमि पर क्रीड़ा स्थल बनाने के लिए ग्रामसभा को उपरोक्त भूमि उपलब्ध करने की कृपा करें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.