Breaking News
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ध्रुव का चयन,

पिता ने जताई खुशी; इनका आभार इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में आगरा के ध्रुव जुरेल का चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है।

जब पिता नेम सिंह को यह खबर दी गई तो वह बोले, कि यह केशव ठाकुरजी का आशीर्वाद है। उनकी प्रार्थना है कि बेटा अच्छा प्रदर्शन करके शहर और देश का नाम रोशन करेधोनी को आदर्श मानने वाले ध्रुव भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं।

उनकी दमदार प्रतिभा के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल के लिए 14 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया है। उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम की ओर से रणजी ट्राॅफी खेलने से पहले वह अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 एशिया कप भी जीता है। इसके अलावा अंडर-19 टीम में विश्व कप में भारत की ओर से खेल चुके हैं। वर्ष 2023 में वह आईपीएल में पहली बार खेले। इसके बाद उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।पिता नेम सिंह अपने बेटे को सेना में भर्ती करना चाहते थे।

लेकिन आगरा में उनके कोच परविंदर यादव ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनके पिता को उसे क्रिकेट खिलाने के लिए कहा। इसके बाद वह क्रिकेट में लगातार मेहनत करते गए। कुछ वर्षों बाद वह क्रिकेट में और निखार लाने के लिए कोच फूल सिंह के पास नोएडा चले गए।

पिछले साल उन्होंने दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। ध्रुव अपनी सफलता का श्रेय पूर्व सैनिक पिता व माता को देते हैं।

23 वर्षीय ध्रुव ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था।ध्रुव के शामिल होने से इंडिया टीम को काफी मजबूती मिलेगी। विकेटकीपिंग के साथ वह आक्रामक बल्लेबाजी से भी बेहतर प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दे सकते हैं। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में हुई इंडिया ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के मध्य अनौपचारिक टेस्ट मैच में भी ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनके कोच परविंदर सिंह का कहना है कि ध्रुव मेहनती प्रतिभाशाली है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.