Breaking News
महाकुंभ की जमीन को वक्फ बोर्ड की बताने वाले अब योगी के बयान को सही बताया


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के शुरू होने में अब कुछ दिन बाकी रह गए हैं। योगी सरकार महाकुंभ मेला को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

हालांकि, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के कुंभ मेले की जमीन को वक्फ बोर्ड की होने का दावा करने के बाद राजनीति शुरू हो गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड को लेकर जोरदार हमला बोल दिया है।

जिसके बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का एक नया बयान आ गया है। मौलाना ने मुसलमानों से महाकुंभ आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की अपील की है। साथ ही कुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए सीएम योगी को मुबारकबाद दी है।


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेले में आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उनकी ख्वाहिश है कि महाकुंभ का मेला अमन और शांति के साथ अच्छे अंदाज में सम्पन्न हो।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रयागराज के मुसलमानों से अपील की कि वो खुशहाली और सद्भाव के लिए मोहल्लों और गांव से गुजरने वाले श्रद्धालुओं पर फूल वर्षा करके उनका स्वागत करें।


उन्होंने कहा कि इस्लाम भाईचारे का मजहब है। पैगम्बर इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है। इसके साथ ही मौलाना ने कहा कि सीएम योगी ने महाकुंभ मेले के लिए बहुत शानदार व्यवस्थाएं की हैं।

इसके लिए मौलाना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुबारकबाद देते हुए कहा कि करोड़ों लोगों के लिए इंतजाम करना कोई मामूली बात नहीं है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने जमीन-जायदाद वक्फ को दी थी। इसका मकसद था

कि इससे होने वाली कमाई को गरीब, कमजोर और लाचार मुसलमानों पर खर्च की जाएगी। इससे यतीमों और बेवाओं की मदद होगी।

आने वाली युवा पीढ़ी के बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्चा किया जाएगा, लेकिन ऐसा न होकर जिम्मेदारों ने भूमाफियाओं से मिलकर करोड़ों की जमीन को रेवड़ियों के भाव खुर्दबुर्द कर दिया है। सही मकसद में ये आमदनी खर्च नहीं हो पाई है।

वहीं, मौलाना ने कहा कि वक्फ बोर्ड से होने वाली आमदनी को मुसलमानों की पढ़ाई और आर्थिक हालात में खर्च किए जाते तो पूरे भारत से मुसलमानों की गुरबत खत्म हो जाती। इतना ही नहीं, पूरे भारत में एक भी मुसलमान भीख मांगने वाला नहीं दिखता।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.