पिज्जा के लिए…पति पर फेंका गर्म दूध का गिलास,

पिज्जा के लिए…पति पर फेंका गर्म दूध का गिलास,
फिर छोड़ दी ससुराल, अब इस बात पर मानी विवाहितापिज्जा मांग रही पत्नी को पति ने पीने के लिए गर्म दूध दे दिया। गुस्से में उसने गिलास फेंक दी और मायके चली गई। पुलिस से शिकायत करने पर शनिवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। बाद में काउंसलर ने मामले में किसी तरह दोनों पक्षों सुलह का रास्ता तलाशा। शहर में रहने वाले इस जोड़े की शादी वर्ष 2023 में हुई थी। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि पत्नी कई दिन से पिज्जा खाने की बात कह रही थी। पति ने मना किया कहा कि दूध तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा है। इतना सुनते ही गुस्साई पत्नी ने दूध का गिलास फेंक दिया। पिछले दो महीने से मायके में रह रही थी। रविवार को दोनों को बुलाकर सुलह कराई गई। कहा गया कि सेहत अच्छी होने पर पिज्जा खा सकेगी। काउंसलर ने बताया कि 15 वादों का निस्तारण कराया गया।