Breaking News
Shine City में निवेश कराकर करोड़ों की ठगी, यूपी STF ने 50 हजार के इनामी को दबोचा

सुल्तानपुर: साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जमीन और प्लाट के नाम पर निवेश कराकर करोड़ों की ठगी मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है।

यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामिया आरोपित को एसटीएफ ने जिले की कोतवाली नगर के पयागीपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है। दो दिन के अंदर यूपी एसटीएफ की इस केस में जिले में ये दूसरी बड़ी सफलता है

।ठगी करने का आरोपित विनय कुमार सिंह बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के टेकारी हजौली गांव का रहने वाला है जिसके खिलाफ कोतवाली नगर में साल 2022 में तीन केस दर्ज हुए थे

और विनय को ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य मानते हुए पुलिस ने 50 हजार का इनामिया अभियुक्त घोषित किया था। शनिवार शाम एसटीएफ दरोगा हरीश सिंह चौहान ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर इनामिया आरोपित विनय कुमार सिंह को कोतवाली नगर के पयागीपुर चौराहे से गिरफ्तार किया।प्लाट के नाम पर किया था

ठगीएसटीएफ की पूछताछ में विनय कुमार सिंह ने बताया कि वह साल 2014 से 2019 तक साइन सिटी कंपनी में कंपनी के एमडी राशिद नसीम के प्राइवेट गनर और ड्राइवर के रूप में काम करता था।

राशिद नसीम ने इसके काम और विश्वश्नीयता को देखते हुए सुलतानपुर मे कंपनी की नई साइट ‘साइन सिटी प्रोक्सिमा डेवलपर्स’ में विनय को पार्टनर रजिस्टर्ड के रूप में पंजीकृत कराया गया था। यह प्लाट दिलाने के नाम पर निवेशकों से अपने खाते में पैसा लेता था।

कंपनी के भाग जाने पर पार्टनर होने एवं खाते में पैसा लेने के कारण उसके नाम मुकदमा लिखा गया जिसमे गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भाग रहा था।कोतवाली नगर में दर्ज है कई केस दर्जवहीं यूपी एसटीएफ के शिव कुमार अवस्थी की टीम ने बुधवार को साइन सिटी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अब्दुल हक पुत्र मो. सलीम निवासी ग्राम सनाहा थाना रौनाही जनपद अयोध्या को ड्यौढ़ी बाजार मोड़ बाजार मोड़ थाना रौनाही के सामने मोड़ के पास गिरफ्तार किया था

। इस पर भी पचास हजार का इनाम था। कोतवाली नगर में इसके विरुद्ध गबन, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने का तीन मामला दर्ज है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.