Breaking News
बिहार की संस्कारों में बंधी बेटी ने तो लाल मिर्ची बन उड़ा दिया गर्दा

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अगर किसी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी, तो वो केवल बिहार की बेटी मनीषा रानी निकलीं, जिन्होंने अपने फॉर्म-फिटिंग लुक्स से दूसरी हसीनाओं के हुस्न तक पर पानी फेर रखा है।

खैर, इसका सबसे बड़ा कारण एक तो सीधी-सादी दिखने वाली मनीषा में ग्रेस-एलिगेंस, ग्लैम और ऊम्फ की कोई कमी नहीं है। वहीं खुद को सल्ट्री लुक देते हुए जब वह अच्छे से रेडी होती हैं, तब तो देखने वालों की भी आंखें चौंधिया जाती हैं।इस हसीना ने इस बार भी यही कमाल कर दिखाया है।

उन्होंने रेड ड्रेस पहने अपनी बहुत ही किलर फोटो शेयर की हैं, जिसमें उन्हें देखने के बाद एक बात तो साफ है कि ये हसीना अपने फैन्स के दिलों को चैन से नहीं रहने देंगीमनीषा रानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह इतनी ज्यादा सेंसुअस लग रही हैं

कि उन्हें चाहकर भी इग्नोर करना मुश्किल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन शेयर्ड पिक्स में ब्यूटीफुल मनीषा ने अपने लिए ऑफ शोल्डर पैटर्न वाली ड्रेस चुनी थी, जिसमें उनका सेक्सी लेडी लुक देखते ही बन रहा था।इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि इसमें मनीषा की स्लिम-ट्रिम बॉडी को एक बढ़िया फ्रेम मिल रहा था

, जिसे फ्लॉन्ट करने का वह कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं।उसमें बोल्ड दिखने के सारे एलिमेंट्स मौजूद थे। इस टेक्सचर्ड लेंथ वाली ऑउटफिट में लो-कट नेकलाइन दी गई थी, जिसके साथ स्लीव्स पूरी तरह कटआउट लुक में थीं। वहीं इसके मिडरिफ में ड्रॉस्ट्रिंग डिटेलिंग थी, जिसकी वजह से अदाकारा का फिगर बढ़िया से हाइलाइट हो रहा था।वहीं इसकी लोअर लाइन को स्कर्ट लुक दिया गया था,

जिसकी हेमलाइन को एकदम फ्री रखा था। इस ड्रेस के साथ मनीषा ने अपने लुक को भी बहुत ही सेक्सी अपील के साथ राउंड ऑफ किया था।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.