दिल्ली में ‘रेखाराज’: CM कुर्सी पर बैठते ही रेखा गुप्ता के बयान से बढ़ गई केजरीवाल की टेंशन,

दिल्ली में ‘रेखाराज’: CM कुर्सी पर बैठते ही रेखा गुप्ता के बयान से बढ़ गई केजरीवाल की टेंशन,
‘देना होगा हिसाबदिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट ने गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ली। उसके बाद पूरा कैबिनेट दिल्ली सचिवालय में अपने अपने पद संभालने के लिए पहुंचा। इस सबके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।लोगों को लिए खुला है
सीएम दफ्तररेखा गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक-एक पैसा का हिसाब देना होगा। अपनी सरकार को लेकर बोलीं, विकसित दिल्ली का जो वादा किया है उसको पूरा करेंगे। एक भी दिन व्यर्थ नहीं किया जाएगा। दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीएम का दफ्तर उनके लिए खुला है। 5 बजे हम यमुना आरती के लिए जाएंगे।
7 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। उसमें मिलकर एजेंडा तय करेंगे। किसको मिला कौन से कमरा-मनीष सिसोदिया के कमरे में प्रवेश वर्मा बैठेंगे।
यह कमरा 6 छठे फ्लोर पर है।-स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज वाला कमरा मंत्री आशीष सूद को मिला।-गोपाल राय वाला रूम मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह को मिला।-मुकेश अहलावत का कमरा मंत्री रविन्द्र सिंह इंद्रराज को मिला।-इमरान हुसैन के कमरे में मंत्री कपिल मिश्रा बैठेंगे।-रघुवेन्द्र शौकीन के कमरे में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा बैठेंगे।