Breaking News
सैयद रसीद मियां साहब के उर्स की तैयारीयां जोरों पर।

महोना बीकेटी लखनऊ।

उर्स व मेला कमेटी रसीदिया नगर पंचायत महोना लखनऊ में होली के तीसरे दिन से शुरू होने वाला सैयद रशीद मियां साहब की दरगाह शरीफ पर कुल शरीफ एवं चादरपोशी और कव्वाली के साथ 10 दिवसीय मेले का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी हो रही है

दिनांक 17 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च 2025 तक चलेगा जिसमें सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस एवं पी ए सी बल की देखरेख में एवं स्थानीय नगर पंचायत महोना प्रशासन साफ सफाई एवं स्वच्छ पेयजल का मुकम्मल इंतजाम किया गया है एवं बिजली विभाग के द्वारा सुचार रूप से बिजली का भी इंतजाम किया गया है।

यह जानकारी मेला कमेटी के प्रबंधक इसहाक मोहम्मद एवं मेला अध्यक्ष कलीम अहमद कुरेशी। एवं कोषाध्यक्ष सैयद निहाल रशीदी एवं मोहम्मद अकील खान मेला मुशायरा कन्वीनर एवं पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दी है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.