सीतापुर में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी19 साल का युवक मामला दर्ज होने के बाद से था फरारपुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में पेश किया है
सीतापुर के थाना सिधौली में पॉक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गिरधरपुर गांव के रहने वाले सीमोन उर्फ शिवमोहन के रूप में हुई है। वह 19 वर्ष का है
और छुन्नू का पुत्र है।थाना सिधौली में मुकदमा संख्या 59/2025 के तहत धारा 64/115(2)/351(2)/351(3) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 में मामला दर्ज था। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।17 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) और क्षेत्राधिकारी सिधौली के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही के नेतृत्व में उप निरीक्षक मणिकांत श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल रजनीश यादव और कांस्टेबल राहुल यादव की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में पेश किया है।