शालिनी सिंह पटेल की पहल पर केंद्र सरकार हरकत में, मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा
लखनऊ, 3 जून 2025।
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर केंद्र सरकार ने सक्रियता दिखाई है। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
श्री ठाकुर ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि उन्हें शालिनी सिंह पटेल द्वारा एक विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों की बदहाल स्थिति, बिजली की आपूर्ति में अस्थिरता, अन्ना पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान, फसलों की तारबंदी की समस्या और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है।
राज्य मंत्री ने पत्र में लिखा है कि “इन समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को राहत मिल सके और जनहित की रक्षा हो सके।” उन्होंने आशा जताई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कदम उठाएंगे।
इस संदर्भ में शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि यह केवल किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का एक प्रयास था। “मैं मां0 केंद्रीय मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर जी की अत्यंत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन को गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की सिफारिश की,” शालिनी पटेल ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि “बुंदेलखंड की पीड़ा अब सिर्फ एक क्षेत्रीय समस्या नहीं रह गई है, बल्कि यह राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की संयुक्त जिम्मेदारी है। मैं आशा करती हूं कि मुख्यमंत्री जी किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेकर राहत देंगे।”
बता दें कि शालिनी सिंह पटेल का यह प्रयास न केवल जमीनी समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाने का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जन प्रतिनिधि यदि ईमानदारी से किसानों की बात उठाएं, तो उसका असर निश्चित रूप से दिखता है।
