परिवहन एवं यातायात विभाग ने अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चलाया अभियान*
गिरजा शंकर अवस्थी ब्यूरो चीफ
बांदा बुदेलखंड
वाहनों किया चालान एवं 03 वाहनों को किया सीज जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा0 ,पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज,ए आरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह,सीओ यातायात श्री के. के. त्रिपाठी, पीटीओ रामसुमेर यादव
,यातायात प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के तहत आज कचेहरी चौराहे पर बांदा में परिवहन विभाग,पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों, बसों,दोपहिया वाहनों पर हेलमेट ना लगाना, ट्रिपल सवारी, मोबाइल ईयर फोन पर बात करना,चार पहिया वाहनों पर शीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का चढ़ा होना, नो पार्किंग पर वाहनों का खड़ा होना आदि सभी यातायात सुरक्षा के साधनों
, मानकों का प्रयोग न किए जाने के तहत सघन अभियान चलाकर पीटीओ राम सुमेर यादव, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने 100 वाहनों का चालान किया और 03 वाहनो को सीज किया,और लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया।
