मवेशी आने से सवारियों से भरा ऑटो पलटा, युवक की मौत, मां घायल
बांदा। बांदा से सवारियां लेकर जा रहा ऑटो कुरसेजा चौकी के पास अचानक सामने मवेशीआ जाने से पलट गया। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी मां गंभीर घायल हो गईं। ऑटो में इनके अलावा चार सवारी और थीं, वह मामूली घायल हुईं हैं। सभी को तिंदवारी पीएचसी भेजा गया है।बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव निवासी सत्तार ने बताया कि उनकी बहन जैबुन (60) अपने पुत्र शमीम (30) के साथ बुधवार को अपनी रिश्तेदारी में बांदा आईं थीं। वह यहां से बुधवार की शाम सात बजे करीब ऑटो में सवार होकर सिमौनी गांव जा रहे थे।
ऑटो में उनके अलावा चार सवारियां और बैठीं थी।तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा चौकी से 200 मीटर पहले ऑटो के सामने एक मवेशी आ गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सभी ऑटो सवार गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने सभी को तिंदवारी पीएचसी पहुंचाया। यहां से जैबुन और उसके पुत्र शमीम को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया। मामा के मुताबिक, शमीम मजदूरी करता था। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि ऑटो के सामने मवेशी आने से हादसा हुआ है। एक की मौत हुई है। कार्रवाई की जा रही है।
